कुछ घंटे के बाद ही इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. सीरीज अभी जिंदा है, कोलकाता में भारत थोड़ा चूक गया. कोटला की पिच पर भी हरी घास छोड़ी जाएगी, जिससे विकेट तेज गेंदबाजों के माकूल होने के पूरे पूरे आसार है. प्लेइंग एलेवन में शिखर धवन की वापसी पक्की है. यानी टीम इंडिया ने फिर से श्रीलंका को घेरने के लिए अपना गेम प्लान तैयार कर लिया है. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही विराट की टीम मेहमान को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है.