भारत के 'गोल्डन बॉय' के नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर मेडल जीतक देश का नाम रोशन किया है. दरअसल, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सीवर पदक हासिल किया है. पीएम मोदी से लेकर देश के तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. 2003 के बाद ये पहला मौका है जब भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पद जीता है. उनकी इस शानदार जीत पर पूर्व एथलीट दीपा मलिक ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं मेडल को कम, उनके जज्बे को ज्यादा देखूंगी. देखें और क्या बोलीं दीपा.
Neeraj Chopra has once again illuminated the name of the country by winning a medal. Neeraj has won a silver medal in the World Athletics Championship 2022. On this spectacular victory, former athlete Deepa Malik said that I will see less of the medal, more of his passion.