21 साल के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप (18 फरवरी, नई दिल्ली) में ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. सुनील ने ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक जीतने के भारत के 27 साल के सूखे को समाप्त कर दिया. सुनील सोनीपत के डाबरपुर (हरियाणा) गांव से हैं. उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक कोटा हासिल करना है. गोल्ड मेडल जीत के बाद वह खुद को कहां पाते हैं और आगे उनकी क्या योजना है? ऐसे तमाम सवालों पर जानें उनके जवाब. वीडियो देखें.