हाशिम अमला ने जब खेलना शुरू किया था तब ये टुक-टुक बल्लेबाज थे. बल्कि पहले तो ये सवाल होते थे कि कोटा ना हो तो हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका की टीम में ही शामिल ना हों. इसके बाद वो अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बने लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा था कि हाशिम अमला विराट कोहली के वनडे के रिकॉर्ड्स को तोड़ेंगे?