टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया टनाटन खेली और न्यूजीलैंड को पूरी तरह दबोच लिया. सिर्फ 262 रन पर न्यूजीलैंड को बिखेरने के बाद दूसरी पारी में भी भारत ने 159 रन बना लिए. भारत को 215 रनों की बढ़त मिल चुकी है.