टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ विशाखापट्नम में भी विजय अभियान की इबारत लिखने जा रही है. विशाखापट्टनम वैसे भी टीम इंडिया के लिए लकी मैदान रहा है. यहां खेले गए 6 वनडे में से 5 में उसे जीत मिली है. इनमें 10 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ मिली इकलौती जीत भी शामिल है.