मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल का ताज जीता. रोमांचक फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 149 रन बनाए. धोनी की टीम 7 विकेट पर 148 रन बना पाई. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो लसिथ मलिंगा रहे. आखिरी गेंद पर विकेट लेकर चेन्नई को मात दी. मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया. चेन्नई भी 3 बार चैम्पियन रह चुकी है. चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन बेमिसाल पारी भी काम नहीं आई. वॉटसन ने 59 गेंदों पर बनाए 80 रन.
Mumbai Indians defeated defending champions Chennai Super Kings by 1 run in a thriller in Hyderabad on Sunday to become the first team to win the Indian Premier League 4 times. Shane Watson played a starring role for Chennai Super Kings in an IPL final for the second successive year but his efforts were in vain as MI made a spectacular comeback.