सलमान खान को ओलंपिक 2016 के लिए भारतीय दल का गुडविल एंबेसडर बनाया जाना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा. मिल्खा सिंह ने कहा कि गुडविल एंबेसडर भेजने की जरूरत ही क्या है. वहीं योगेश्वर दत्त ने कहा कि ओलंपिक फिल्म प्रमोशन की जगह नहीं है.
MILKHA SINGH AND YOGESHWAR DUTT OBJECTION ON SALMAN KHAN TO BE GOODWILL AMBASSADOR