ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए.जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कि हवा के चलते थोड़ी परेशानी हुई. अपना बेस्ट देने की हर कोशिश करता रहूंगा. इस वीडियो में देखें इस एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी आगे की प्लानिंग और आने वाले गेम्स के लिए कैसे तैयारी करेंगे नीरज चोपड़ा.
Olympic Golden Boy Javelin throw player Neeraj Chopra has created history in the World Athletics Championship. In this, Neeraj targeted the silver medal by throwing a javelin 88.13 meters away. Watch this video to know more about his plannings for upcoming games.