रियो ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए सबसे निराशाजनक रहा. एक तरफ अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल में पदक पाते रह गए. बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर बिंद्रा क्वालिफाइंग मुकाबले में सातवें नंबर पर रहे थे और फाइनल मुकाबले में एक वक्त दूसरे पॉजीशन पर चल रहे थे मगर आखिरी निशाना थोड़ा चूक गया तो मेडल भी हाथ आते आते रह गया.