इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच जारी है. एक बात तो साफ हो गई, वो ये कि भारत अगर टॉस ना जीते, और गलती से अगले पहले गेंदबाजी आई तो ये तोपें अबतक उसके लिए तैयार नहीं है. राहत की बात बस ये है कि बल्लेबाजी में शुरुआती खतरे को टाल दिया गया है, मगर ये मत भूलिए जनाब कि ये भारतीय पिच है, तीसरे दिन टूटी तो अरमान लुट भी सकते हैं.