पुणे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के हारने के बाद से न सिर्फ टीम बल्कि पिच बनाने वालों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वे पिच को भारत के अनुरूप ढालने की कोशिश में लगे हैं. वे पिच को स्लो टर्नर बनाने की कोशिश में लगी है. वे नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैैं. विराट कोहली खास तौर पर बंगलुरू टेस्ट के लिए कमर कस चुके हैं.