पिछले रविवार की ही तो बात है जब अचानक आए एक तूफान ने भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम की दशा और दिशा बदल कर रख दी थी. शान के साथ फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों ऐसी पटखनी मिली कि खिलाड़ियों के चेहरों के रंग ही उड़ गए. आखिर क्या क्या नहीं हुआ इन सात दिनों में. देखिए खास पेशकश...