भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद भी विराट कोहली को स्वाभाविक तौर पर कप्तान बनाए रखे जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर मानते हैं कि कोहली को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने से पहले आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी. दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव पर हुआ बवाल. देखें खेल जगत से जुड़ी सभी बड़ी खबरें.
Legendary India batsman Sunil Gavaskar raised questions over the selection of Virat Kohli as captain for West Indies tour. The former India skipper feels that there should have been a formal meeting to re appoint Kohli. Watch this video for more updates.