विराट कोहली के ख्वाब और विराट की ख्वाहिशें जीत से शुरू होकर जीत पर ही खत्म हो जाती हैं, लेकिन विराट की जीत विराट के वी से शुरू होकर विराट के टी तक जाती है. इसे ऊपरवाले का करम कहिए या नीचे वालों का धर्म, दुनिया विराट पर इनामों और पुरस्कारों की बारिश करती है. इन्होंने मानदंड ही ऐसा सेट कर रखा है कि पुरस्कारों के पैमाने पर खुद ब खुद सेट हो जाते हैं. विराट को पांचवीं बार बेहद प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर ट्रॉफी से नवाजा जा रहा है. देखें- ये पूरा वीडियो.