1983 में वर्ल्डकप जितना भारत के लिए एक बहुत बड़ा पल था. ये वो सपना था जो भारत हमेशा से पूरा करना चाहता था और जिसे पूरा किया कपिल देव और उनकी टीम ने. वर्ल्डकप भारत लाया गया और पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ गयी. वो दृश्य कोई नहीं भुला सकता जब कपिल देव और टीम ने उस वक्त ये वर्ल्डकप अपने हाथ में लिया था. रणवीर सिंह ने ऐसा ही एक किस्सा फिल्म से शेयर किया जब वो लॉर्ड्स की बालकनी में ओरिजनल वर्ल्ड कप के साथ शूटिंग करते वक्त रो पड़े. देखें वीडियो.
In Movie 83 Ranveer Singh played role of Kapil Dev. He shared many incidents from shooting with Aaj tak. In all of them the special one is when Ranveer Singh Cried when he holded original Worldcup tropy while shooting. Watch Video.