
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. टीम इंडिया की जीत के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. लोग चाहते हैं कि साल 2011 की तरह ही भारत की टीम 2023 का वर्ल्ड कप जीते. क्रिकेट फैंस फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, यूपी के प्रयागराज में भी भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. प्रयागराज में किन्नर अखाड़े ने भारतीय क्रिकेट टीम की फाइनल मुकाबले में जीत हो इसके लिए अखंड ज्योत जलाई है.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर प्रदेश अध्यक्ष और किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में किन्नर अखाड़े में किन्नर समाज के लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा अर्चना की है. साथ ही अखंड ज्योत भी जलाई है. अखाड़े में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही टीम इंडिया को चीयर किया गया है.
देखें वीडियो...
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि हमने टीम इंडिया की जीत का जश्न शुरू कर दिया है. अखंड ज्योत जलाई है. उन्होंने कहा कि जब तक इंडिया जीत नहीं जाती है ज्योत जलती रहेगी और हम लोग पूजा अर्चना करते रहेंगे. साथ ही इंडिया जिस तरह से पाकिस्तान को पछाड़ा और धूल चटाई है. इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया को भी इंडिया 20 साल बाद धूल चटाएगा और 20 साल पहले मिली अपनी हार का बदला लेगी.
2003 में इस तरह हारी थी भारतीय टीम
पिछली बार 360 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ही सिमट गई थी. वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर (4), कप्तान गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) और दिनेश मोंगिया (12) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.
2003 में गांगुली की कप्तानी में 'दादा' गीरी चली थी. मगर अब 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की पूरी टीमें काफी बदल चुकी हैं. इस बार कंगारुओं के मुकाबले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी तगड़ी नजर आ रही है. इस बार वर्ल्ड कप में नए भारत की 'दादागीरी' देखने को मिली है. यही कारण है कि भारतीय टीम ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारा है.
इस बार रोहित की कप्तानी में चलेगी दादागीरी
भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. उसने अब तक 7 में से सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीता है. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.