Advertisement

India vs Australia World Cup 2023 Match: भारत की हार तय थी... पर ऑस्ट्रेलिया को एक गलती पड़ी भारी, जीवनभर रोएगा ये स्टार खिलाड़ी

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जीत के साथ शानदार अंदाज में किया है. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा रहे...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल (Getty) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल (Getty)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs Australia World Cup 2023 Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक था. एक समय ऐसा भी आया था, जब भारतीय फैन्स की सांसें अटक गई थीं.

दरअसल, मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 200 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती 2 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement

एक गलती ने कंगारू टीम से छीन ली आसान जीत

इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. मगर एक बार फिर ऐसा मौका आया, जब ऑस्ट्रेलिया के पास मैच पर पूरी तरह से कब्जा करने का मौका था. इस दौरान फैन्स की सांसें दोबारा हलक में आ गई थीं. मगर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर की ही गलती से उनका यह सुनहरा मौका हाथ से निकल गया और परिणामस्वरूप मैच भी गंवाना पड़ गया.

दरअसल, पारी का 8वां ओवर जोश हेजलवुड ने किया था. इससे पहले वो 2 विकेट ले चुके थे. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन था. तब इसी ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने हवाई शॉट मारना चाहा, लेकिन बॉल हवा में सर्कल के अंदर ही रह गई.

कोहली को मिला जीवनदान रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

Advertisement

उस बॉल को कैच करने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और फील्डर मिचेल मार्श दौड़े, मगर दोनों के बीच कन्फ्यूजन हो गया. इसी चक्कर में बॉल के नीचे पहुंचने के बावजूद मिचेल मार्श यह कैच नहीं ले सके. यही गलती टीम को इतनी भारी पड़ी की मैच गंवाना पड़ गया. मिचेल मार्श के सामने भविष्य में जब भी अपनी यह गलती सामने आएगी, तब उन्हें जरूर रुलाएगी.

जब कोहली का कैच छूटा तब वो 12 रनों पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने मैच में 116 गेंदें खेलकर कुल 85 रन बनाए. इस तरह उन्होंने टीम को जीत दिलाई. कोहली के अलावा केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

मैच में कोहली और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. दोनों ने पूरी पारी में संभलते हुए बल्लेबाजी की. इसी बीच मौका मिलने पर तेजी से रन भी बटौरे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया.

स्पिन के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertisement

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम  ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो शुरुआत में तो सही साबित होता दिख रहा था, लेकिन भारतीय स्पिनर्स के सामने गलत होता दिखा. टीम 27 ओवरों में 2 विकेट पर 110 रन बना दिए थे. मगर इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और कंगारू टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर आकर ढेर गई.

टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 41, मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली.

मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement