Advertisement

'बॉस की तरह' वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचे... भारतीय टीम को बधाई देने अमित शाह ने अपनाया अलग अंदाज

ICC Cricket World Cup 2023: केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने विराट कोहली को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके 50वें शतक के लिए भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है.

अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई. अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम में कुछ अलग अंदाज में बधाई दी. शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय टीम 'एक बॉस की तरह' फाइनल में पहुंची है.

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने विराट कोहली को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके 50वें शतक के लिए भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में गृहमंत्री ने कहा, 'बॉस की तरह फाइनल में एंट्री ली. क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है. अंतिम मुकाबले के लिए शुभकामनाएं. चलो कप हासिल किया जाए...''

कोहली के बारे में गृह मंत्री ने एक अलग पोस्ट में कहा, "50वां वनडे शतक! वनडे क्रिकेट में 50वां शतक लगाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए  विराट कोहली को बधाई. यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है. आप अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं. देश को आप पर गर्व है."

आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे: PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के  शानदार प्रदर्शन की सराहना की. सोशल मीडिया मंच  X पर मोदी ने कहा, भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच में जीत को पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement

PM ने कहा,  आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे. शमी ने अच्छा खेला. 

मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'आज विराट कोहली ने न सिर्फ अपना 50वां वनडे शतक जमाया है बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण पेश किया है जो सर्वश्रेष्ठ खेल भावना को परिभाषित करती है. उन्होंने कहा, मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करना जारी रखें. 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम अब तक 49 शतकों के साथ सबसे अधिक एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड था. कोहली ने इस मैच शतकों का अर्धशतक यानी 50वां शतक लगा दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement