
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय पारी चरमरा गई. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को विस्फोटक शुरुआत दी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. रोहित 47 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने, जिसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई. मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद आक्रमण नजर आई. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा की गई स्टंपिंग की अपील पर सवाल उठाया.
गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर पर क्यों सवाल उठाया
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की अपील पर सवाल उठाते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ये अपील क्यों की गई. उन्होंने कहा कि स्क्वायर लेग अंपायर से इस अपील का मतलब है कि आप पूरी बॉल चेक करा रहे हैं. दरअसल, मामला ये था कि के एल राहुल से बॉल मिस होकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जॉश इंग्लिस के दस्तानों में चली गई और उन्होंने तुरंत विकेट से गिल्लियां उड़ाकर अंपायर से स्टंप आउट की अपील कर दी.
स्क्वायर लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया, जबकि पहली नजर में साफ था कि केएल राहुल का पैर क्रीज पर शुरू से अंत तक टिका हुआ था. गावस्कर ने इसी बात पर कहा कि जब एक सेकंड के लिए भी बैटर का पैर हवा में नहीं था तो विकेटकीपर को स्टंपिंग करके अपील करने की क्या जरूरत थी. इस पर दूसरे कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की चालाकी है.
रवींद्र जडेजा के खिलाफ भी हुई थी अपील
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये चालाकी केएल राहुल के अलावा बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा के खिलाफ भी अपनाई. जडेजा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके खिलाफ भी एक स्टंपिंग की अपील हुई. अपील के बाद स्क्वायर लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया. रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि जडेजा का पैर अंत तक क्रीज पर टिका हुआ था. एक सेकंड के लिए भी बैटर का पैर हवा में नहीं था.
ऑस्ट्रेलिया को मिला 241 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम 50 ओवरों में 240 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेज के लिए 241 रनों का टार्गेट मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम लडखड़ा गई. रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 54, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर 4, केएल राहुल 66, रवींद्र जडेजा 9, सुर्यकुमार यादव 18, मो. शमी 6, जसप्रीत बुमराह 1 और कुलदीप यादव 10 रन बनाकर आउट हुए. मो. सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे.