
Afghanistan Semi Final Scenario: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है. आज (10 नवंबर) वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अफगानिस्तान का सफर लगभग समाप्त हो चुका है.
वैसे गणितीय रूप से देखा जाए तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से अब भी बाहर नहीं हुई है. अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी. ऐसी स्थिति में ही उसका नेट-रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा. फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम के हार की दुआ करनी होगी. अगर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करेगा तो अफगानिस्तान वहीं बाहर हो जाएगा. यानी अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चमत्कार की जरूरत होगी.
क्या अफगानिस्तान रच पाएगा इतिहास?
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे फॉर्मेट में अबतक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में हुए उस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया था. तब अफगानिस्तान की टीम महज 125 रनों पर आउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने 28.4 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया था. टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों दो बार आमने-सामने हुई हैं और उसमें भी अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की थी. यानी अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका पर पहली जीत का इंतजार है.
पाकिस्तानी टीम को भी चमत्कार की जरूरत!
उधर पाकिस्तान टीम की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद बची हुई है. पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 400 या 450 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा. इसके बाद दमदार गेंदबाजी भी करना होगी. दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है, तो उसे 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा. इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन ना करे.
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण
पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड (यदि कोई चमत्कार ना हो तो) - मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम) - 15 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया - कोलकाता (ईडन गार्डन्स) - 16 नवंबर