अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल रविवार को होगा लेकिन अहमदाबाद में जश्न का माहौल अभी से शुरू हो चुका है. दर्शकों की स्टेडियम के बाहर लंबी लाइनें लग चुकी है. देखें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद से श्वेता सिंह की रिपोर्ट.
The final match between India and Australia is to be played at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The final will be held on Sunday but the celebration has already started in Ahmedabad. Long lines of spectators have formed outside the stadium. Watch Shweta Singh's report from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.