भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप अपने आठों मुकाबले जीत कर टॉप स्थान पर बनी हुई है. लीग मुकाबलों में टीम ने सभी धुरंधर टीमों को धुल चटा दिया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान गेंदबाजों का रहा, जिनकी आग उगलती गेंदों के सामने किसी भी टीम के बैट्ममैन का टिकना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सवाल है कि टीम इंडिया की इस कामयाबी का कारण है?