धोनी की कप्तानी को वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर का सलाम

वेस्टइंडीज टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर को लगता है कि उन्हें टीम इंडिया के वनडे कप्तान धोनी से नेतृत्वकौशल के गुर सीखने को मिले हैं.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

वेस्टइंडीज टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर को लगता है कि उन्हें टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नेतृत्वकौशल के गुर सीखने को मिले हैं.

होल्डर ने कहा, ‘धोनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं. सही मायनों में वह लीडर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मुझे यह अहसास हुआ था. कप्तान के रूप में मैं प्रेरणा के लिए मैं हमेशा धोनी की नेतृत्वक्षमता के गुणों पर गौर करता हूं.’ कैरेबियाई कप्तान से पूछा गया कि वह धोनी के कौन से गुणों को अपनी कप्तानी में लाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘धोनी जिस तरह से दबाव से निबटते हैं वह बेजोड़ हैं. यही वजह है कि अलग-अलग देशों के क्रिकेटरों की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इतना कुछ हासिल किया. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है.’

Advertisement

वेस्टइंडीज ने अभी तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान नियुक्त किए हैं. होल्डर उनमें से एक हैं. होल्डर 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए. होल्डर ने स्वदेश में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाया और उन्हें खुशी है कि इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में सफल रहे.

होल्डर को पिछले साल वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. उन्हें ड्वेन ब्रावो की जगह कमान सौंपी गई. उन्होंने कहा कि वह कभी दबाव में या ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से परेशान नहीं हुए.

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में कप्तान के रूप में मेरे पहले दौरे में मेरा काम प्रत्येक खिलाड़ी का आकलन करना था. हमें कुछ ठोस रणनीति बनाने की जरूरत थी. मुझे यह समझने की जरूरत थी कि टीम के रूप में कुछ खास परिस्थितियों में हम कैसी प्रतिक्रिया करते हैं. मैं अंडर-23 टीम का कप्तान था और मेरे सामने जो परिस्थितियां थी वह चुनौतीपूर्ण थी.’

Advertisement

होल्डर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलेंगे लेकिन उनका पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन जून से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज पर टिका है. इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘अभी मेरा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलियाई सीरीज पर है. इसके बाद मैं सीपीएल के बारे में विचार करूंगा.’

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement