Advertisement

टेक महिंद्रा का हुआ सत्यम कम्प्यूटर्स

घोटाले को लेकर विवादों में घिरी सत्यम कम्प्यूटर्स के लिए टेक महिंद्रा ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. टेक महिंद्रा ने 58 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से सत्‍यम के लिए बोली लगाई है.

आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा
आज तक ब्‍यूरो
  • हैदराबाद,
  • 13 अप्रैल 2009,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज को टेक महिंद्रा ने खरीद लिया है. टेक महिंद्रा ने लार्सन ऐंड टुब्रो को पछाड़कर सत्यम पर कब्जा किया. टेक महिंद्रा ने सत्यम को 58 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा. टेक महिंद्रा को इसके लिए 2889 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.

सत्यम में 12 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो को दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन टेक महिंद्रा ने उसे पीछे छोड़ दिया. सत्यम के लिए टेक महिंद्रा, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस और अमेरिकी अरबपति निवेशक विल्बर रॉस भी होड़ में थे.

सत्यम के पास देश में 425 एकड़ जमीनी संपत्ति है जिसमें से आधे का मालिकाना हक आईटी फर्म के पास है जबकि शेष लीज पर ली गई है. हैदराबाद स्थित दो परिसरों का अनुमानित मूल्य करीब 1,700 करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंपनी के पास चीन में 16 एकड़ और मलेशिया में 14 एकड़ जमीन है जो वहां की सरकारों की ओर से उसे मुफ्त दी गई है.

सत्यम के कर्मचारियों की तादाद लगभग 46,600 है. कंपनी के संस्थापक बी रामलिंगा राजू के सालों तक बही-खाते के साथ खिलवाड़ करने की बात मानने के बाद आईटी कंपनी अमेरिका में शेयरधारकों की ओर से आधा दर्जन मुकदमों का सामना कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement