Advertisement

बुरा होनी अच्छी बात है: दिया मिर्जा

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एसिड फैक्टरी’ के लिए खुद को बदला है और इस फिल्म में वह नकारात्मक किरदार करते हुए स्टंट दृश्यों में दिखेंगी.

भाषा
  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2009,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एसिड फैक्टरी’ के लिए खुद को बदला है और इस फिल्म में वह नकारात्मक किरदार करते हुए स्टंट दृश्यों में दिखेंगी.

एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा ने फिल्म की भूमिका के मुताबिक दिया को प्रशिक्षण दिया है. फिल्म के बारे में दिया ने कहा, ‘‘एक्शन या स्टंट दृश्य करने के लिए कलाकार के शरीर में फुर्ती होनी चाहिए. फिल्म की शूटिंग से पहले मैंने इसका प्रशिक्षण लिया.’’ अपनी नकारात्मक भूमिका का जिक्र करते हुए दिया ने कहा, ‘‘इसके साथ ही बुरा होना अच्छी बात है.’’

फिल्म में दिया ही एक मात्र महिला किरदार के तौर पर दिखेंगी, जिसके कलाकारों में डैनी, फरदीन खान, इरफान खान, आफताब शिवदासानी, मनोज बाजपेयी और डिनो मोरिया भी शामिल हैं. सुप्राण वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण संजय गुप्ता ने किया है. फिल्म का प्रदर्शन तीन सितंबर को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement