Advertisement

'संथारा' पर रोक नहीं लगाएगी राजस्‍थान सरकार

राजस्थान सरकार ने इच्छमृत्यु की जैनियों की संथारा प्रथा पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया है. हालांकि सरकार ने इस मामले में केंद्र से भी राय मांगने की बात कही है.

शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 अगस्त 2009,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

राजस्थान सरकार ने इच्छमृत्यु की जैनियों की संथारा प्रथा पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया है. हालांकि सरकार ने इस मामले में केंद्र से भी राय मांगने की बात कही है. यानी अब गेंद केंद्र के पाले में है.

सैंकड़ों साल से चली आ रही प्रथा
अपनी मर्जी से अन्न-जल त्यागकर मौत को गले लगाने को जैन समुदाय में संथारा प्रथा का नाम दिया जाता है. सैंकड़ों सालों से चली आ रही इस प्रथा पर राजस्थान सरकार ने भी रोक नहीं लगाने का फैसला किया है. हालांकि सरकार का तर्क थोड़ा अजीबोगरीब जरूर है.

सरकार जैन समाज के साथ
साल 2006 में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से संथारा पर जवाब मांगा था. आखिरकार हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद सरकार ने जैन समाज के साथ जाने का फैसला किया. सरकार के इस रुख से सामाजिक कार्यकर्ता भी हैरान हैं. वजह साफ है कि राज्य सरकार जैन समाज की नाराज़गी मोल नहीं लेना चाहती हालांकि इस विवाद से बचने के लिए उसने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार से राय मांगने का भी फैसला किया है.v

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement