Advertisement

बैतुल्‍लाह की मौत के पुख्ता खुफिया सबूत: पाक

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाक सरकार को ‘विश्वसनीय जांच रिपोर्ट’ में अमेरिकी ड्रोन हमलों में महसूद की मौत की पुष्टि हुई है और इस दावे को पुख्ता करने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.

भाषा
  • इस्‍लामाबाद,
  • 11 अगस्त 2009,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

पाकिस्तान में तालिबान प्रमुख बैतुल्लाह महसूद की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाक सरकार को ‘विश्वसनीय जांच रिपोर्ट’ में अमेरिकी ड्रोन हमलों में महसूद की मौत की पुष्टि हुई है और इस दावे को पुख्ता करने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.

मर चुका है बैतुल्‍लाह महसूद
संसद के निचले सदन में मलिक ने कहा कि विश्वसनीय रिपोर्ट के अनुसार बैतुल्ला महसूद मर चुका है, लेकिन हम डीएनए परीक्षण से और परिवार के सदस्यों के बयानों से इस बात को और पुख्ता करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाक सरकार को महसूद के ससुर के घर में निशाना बनाए जाने के दिन से ही पूरे घटनाक्रम के बारे में सब कुछ पता था.

बैतुल्‍लाह के मरने के हैं पुख्‍ता सबूत
उन्होंने बताया कि महसूद के साथ उसकी पत्नी और पांच सुरक्षाकर्मी भी इस ड्रोन हमले में मारे गए हैं. यह हमला देर रात साढे बारह बजे किया गया था. मलिक ने बताया कि महसूद का वाहन भी इस हमले में नष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के अगले दिन उनके पास महसूद की मौत के सुबूत मिल गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement