Advertisement

हैदराबाद लाया गया मुख्‍यमंत्री राजशेखर रेड्डी का शव

आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी तथा उनके साथ मारे गये चार अन्य के पार्थिव शरीर आज शाम भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर से कूनरुल से हैदराबाद लाये गये.

आज तक ब्‍यूरो
  • हैदराबाद,
  • 03 सितंबर 2009,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी तथा उनके साथ मारे गये चार अन्य के पार्थिव शरीर आज शाम भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर से कूनरुल से हैदराबाद लाये गये.

वाईएसआर अमर रहे के नारों से गूंजा हवाई अड्डा
वाईएसआर अमर रहे के नारों के बीच रेड्डी का पार्थिव शरीर पुराने बेगमपेट हवाईअड्डे से यहां मुख्यमंत्री के कैंप आफिस में लाया गया. रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिये पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शुभचिंतक मंत्री कांग्रेस सांसद तथा विधायकों के अलावा सभी पार्टियों के नेता वहां एकत्रित थे. आटोप्सी के बाद रेड्डी उनके प्रधान सचिव पी सुब्रमण्यम मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए एस सी वेसले पायलट ग्रुप कैप्टन एस के भाटिया तथा सह.पायलट कैप्टन एम एस रेड्डी के पार्थिव शरीर को कर्नूल हवाई ठिकाने से लाया गया. आम जनता के अंतिम दर्शनार्थ रेड्डी के पार्थिव शरीर को कल यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रखा जायेगा. उसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिये कडप्पा जिले में उनके पैतृक गांव पुलिवेन्दुला ले जाया जायेगा. सुब्रमण्यम वेसली भाटिया और एम एस रेड्डी के पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल ले जाये गये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement