Advertisement

मेरठ में लड़की की सरेआम हत्‍या

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध बेक़ाबू होता जा रहा है. आज एक लड़की की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई.

आज तक ब्‍यूरो
  • मेरठ,
  • 26 अक्टूबर 2009,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध बेक़ाबू होता जा रहा है. आज एक लड़की की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई.

मां के सामने लड़की को गोली मारी
22 साल की शमा ख़ान, बुलंदशहर की रहने वाली थी और मेरठ कॉलेज में एमए फ़ाइनल इयर की छात्रा थी. आज वो अपनी मां के साथ कुछ काम से कॉलेज आई थी. वापस जाने के लिए जब वो बस में चढ़ी तभी एक लड़का भी वहां आ गया. उसने शमा को बस से नीचे उतरने को कहा, इनकार करने पर लड़के ने शमा के सिर में तमंचे से गोली मार दी. अस्पताल में शमा की मौत हो गई.

प्रेम-प्रसंग की आशंका 
पुलिस को ये प्रेम-प्रसंग का मामला नज़र आ रहा है. शमा के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें कुछ ग्रीटिंग कार्ड्स थे और शेर-ओ-शायरी लिखी हुई थी. जांच-पड़ताल में एक लड़के का नाम सामने आ रहा है, जो मेरठ कॉलेज का ही छात्र है. फिलहाल तफ़्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement