Advertisement

गोल्फर टाइगर वुड्स की पत्नी ने घर छोड़ा

कामयाबी के शिखर से बदनामी की त्रासदी झेलने वाले गोल्फर टाइगर वुड्स की पत्नी एलिन नोर्डेग्रेन ने अपना घर छोड़ दिया है.

भाषा
  • लंदन,
  • 08 दिसंबर 2009,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

कामयाबी के शिखर से बदनामी की त्रासदी झेलने वाले गोल्फर टाइगर वुड्स की पत्नी एलिन नोर्डेग्रेन ने अपना घर छोड़ दिया है. ब्रिटिश मीडिया वेबसाइट राडारआनलाइन डाटकाम ने दावा किया कि इस अमेरिकी गोल्फर के कई लड़कियों से संबंधों का खुलासा होने के बाद एलिन ने घर छोड़ दिया है.

‘डेली मिरर’ ने कहा कि स्वीडिश माडल एलिन नोर्डेग्रेन ने परिवार का फ्लोरिडा स्थित मकान छोड़ दिया है. इससे पहले सातवीं महिला ने दावा किया कि उसके वुड्स के साथ संबंध थे. रिपोर्ट के अनुसार वुड्स ने एलिन के घर छोड़ने को राज बनाकर रखा है और उन्हें उम्मीद है कि वह लौटेगी. वुड्स के पड़ोसियों ने बताया कि एलिन अब पास में बने घर में रह रही है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement