Advertisement

डीडीसीए बैठक में हंगामा, कीर्ति के साथ दुर्व्‍यवहार?

फिरोजशाह कोटला पिच प्रकरण के चलते दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की आपसी कलह उस समय खुलकर सामने आ गई, जब बोर्ड के सदस्य कीर्ति आजाद वार्षिक आम सभा की बैठक से गुस्से में यह कहकर बाहर आ गए कि उन्हें यह मामला उठाने पर अपमानित किया गया.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2009,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

फिरोजशाह कोटला पिच प्रकरण के चलते दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की आपसी कलह उस समय खुलकर सामने आ गई, जब बोर्ड के सदस्य कीर्ति आजाद वार्षिक आम सभा की बैठक से गुस्से में यह कहकर बाहर आ गए कि उन्हें यह मामला उठाने पर अपमानित किया गया.

आजाद का आरोप है कि जिस भी सदस्य ने कोटला पिच का मामला उठाने का प्रयास किया, उसके साथ डीडीसीए अधिकारियों ने हाथापाई करने का प्रयास किया. श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वन डे मैच कोटला की खतरनाक पिच के कारण रद्द करना पड़ा था.

डीडीसीए की आम सभा की बैठक में पहली बार जाने वाले पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जैसे ही मैं अंदर गया, कुछ लोगों ने मुझे अपमानित करने का प्रयास किया और जब कुछ लोगों ने बैठक में सवाल करने का प्रयास किया, तो उनके साथ हाथापाई की गई. हम डीडीसीए के सदस्य हैं. प्रश्न पूछना हमारा काम है. आज की बैठक से मुझे काफी दुख पहुंचा है.' डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने आजाद के आरापों को निराधार बताते हुए कहा कि बैठक शांतिपूर्वक चली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement