अब 23 दिसंबर 3043 को लगेगा ऐसा सूर्य ग्रहण

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लग चुका है. ऐसा सूर्य ग्रहण करीब 747 साल पहले लगा था और 23 दिसंबर 3043 को इस तरह का सूर्य ग्रहण लगेगा.

Advertisement
आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2010,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लग चुका है. ऐसा सूर्य ग्रहण करीब 747 साल पहले लगा था और 23 दिसंबर 3043 को इस तरह का सूर्य ग्रहण लगेगा.

हमारी पौराणिक मान्यता के अनुसार पहला सूर्य ग्रहण उस समय हुआ था जब देवताओं और राक्षसों ने अमृत पाने के लिए समुद्र मंथन किया था. रामायण के अरण्य कांड में इस बात का उल्लेख है कि खर और दूषण को भगवान राम ने जब मौत के घाट उतारा था उस समय सूर्य ग्रहण था.

अगला लंबा सूर्यग्रहण 2114 ई. में होगा, इस ग्रहण के पूर्व 11 अगस्त 1999 को पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ था. अगला पूर्ण सूर्यग्रहण 20 मार्च 2034 को होगा परंतु उसकी अवधि कम रहेगी तथा यह जम्मू काश्मीर के उत्तरी भाग में ही दिखाई देगा. अगली लंबी अवधि का ग्रहण 2114 ई. में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement