Advertisement

कानपुर: 11वीं के छात्र ने साथी छात्र को गोली मारी

कक्षा में मजाक ही मजाक में बात इतनी अधिक बढ़ गयी कि 11वीं कक्षा के एक छात्र ने मंगलवार को अपने सहपाठी को कक्षा में ही गोली मार दी. घटना कानपुर की है. गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गोली मारने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

भाषा
  • कानपुर,
  • 09 फरवरी 2010,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

कक्षा में मजाक ही मजाक में बात इतनी अधिक बढ़ गयी कि 11वीं कक्षा के एक छात्र ने मंगलवार को अपने सहपाठी को कक्षा में ही गोली मार दी. घटना कानपुर की है. गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गोली मारने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

कानपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक बी पी जोगदंड ने बताया कि चकेरी के सनिगवां इलाके के स्कूल आर एजुकेशन सेंटर के कक्षा 11 के छात्र अमन सिंह और उसकी कक्षा में पढ़ने वाले विवेक में सोमवार को किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी थी. मामला स्कूल की प्रिसिंपल तक पहुंचा और उन्होंने दोनो को डांट दिया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह अमन सिंह अपने चाचा रवि प्रताप सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंचा और उसने विवेक को क्लास में ही गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया. उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी रिवाल्वर जब्त कर ली. डीआईजी के अनुसार अमन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विवेक को डराने के लिये वह अपने चाचा की रिवाल्वर लेकर गया था. अमन के चाचा समाजवादी पार्टी के जिला स्तर के नेता बताये जाते है. वैसे पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी. डीआईजी के अनुसार पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अमन के पास उसके चाचा की लाइसेंसी रिवाल्वर कैसे पहुंची. स्कूल की प्रिसिंपल ने इस बारे में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement