Advertisement

अब भारत को सउदी अरब से दोगुना कच्चा तेल मिलेगा

सउदी अरब ने भारत की मौजूदा और आगामी जरूरतों के लिए ईंधन आपूर्ति की अपनी ‘इच्छाशक्ति एवं तत्परता’ को सुनिश्चित किया है.

भाषा
  • रियाद,
  • 01 मार्च 2010,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

सउदी अरब ने भारत की मौजूदा और आगामी जरूरतों के लिए ईंधन आपूर्ति की अपनी ‘इच्छाशक्ति एवं तत्परता’ को सुनिश्चित किया है.

सउदी अरब के पेट्रोल एवं खनिज मंत्री अली-अल-नैमी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को इस संबंध में एक बैठक की. इस बैठक में विश्व के तेल बाजार और बाजार में स्थिरता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी चर्चा की गई. इसमें दोनों देशों द्वारा संयुक्त निवेश पर भी जोर दिया गया.

Advertisement

अल-नैमी ने दोनों देशों के अर्न्तसंबंध को अधिक व्यापक बनाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा से भी मुलाकात की. रविवार को रियाद में हुई बैठक में सउदी अरब ने सुनिश्चित किया कि वह भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ाकर 4 करोड़ मीट्रिक टन कर देगा. इससे उसकी रिफाइनरी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाएगी.

प्रधानमंत्री ने रविवार को राजकुमार शहजादे एवं विदेशी मामलों के मंत्री अल-फैजल से मुलाकात की और विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श किया. शहजादे ने प्रधानमंत्री और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के साथ अपने राजमहल में मुलाकात की. उन्होंने थरूर के साथ द्विपक्षीय संबंधों और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बातचीत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement