Advertisement

दिल्लीः दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर

दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों की शामत आन पड़ी है. जूनियर और सीनियर रेसिडेंट हड़ताल पर चले गए हैं जिससे और इमरजेंसी ओपीडी ठप्प है और वार्ड में मौजूद मरीजों को भी देखने वाला कोई नहीं है.

आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2010,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों की शामत आन पड़ी है. जूनियर और सीनियर रेसिडेंट हड़ताल पर चले गए हैं जिससे और इमरजेंसी ओपीडी ठप्प है और वार्ड में मौजूद मरीजों को भी देखने वाला कोई नहीं है.

दरअसल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में बीतीरात तिलकनगर इलाके से एक मरीज लाया गया. मरीज को देखने के बाद डॉक्टर ने कहा- अस्पताल आने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि मरीज के रिश्तेदार मानने को तैयार नहीं थे.

Advertisement

इसी पर डॉक्टर्स और मरीज के रिश्तेदारों में बहस और बात बढ़कर मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गई. इसी घटना से अस्पताल के डॉक्टर नाराज हैं और अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर करीब 400 के करीब जूनियर औऱ सीनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement