Advertisement

आईटी शेयरों ने थामी भारी गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक टूटा

ऑटो, बैंकिंग और रिफाइनरी शेयरों में निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई स्टाक एक्सचेज का सेंसेक्स 31.04 अंक टूटकर 17,821.96 अंक पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी ने हालांकि बाजार को तेज गिरावट से बचा लिया.

भाषा
  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2010,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

ऑटो, बैंकिंग और रिफाइनरी शेयरों में निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई स्टाक एक्सचेज का सेंसेक्स 31.04 अंक टूटकर 17,821.96 अंक पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी ने हालांकि बाजार को तेज गिरावट से बचा लिया.

दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक इनफोसिस के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी के चलते आईटी शेयर तेजड़ियों की गिरफ्त में रहे. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.75 अंक की गिरावट के साथ 5,322.95 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों का कहना है कि बुधवार को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते निवेशक नए सौदे करने से दूर रहे.

Advertisement

मुद्रास्फीति और बढ़ने से रिजर्व बैंक द्वारा दरें बढ़ाने की आशंका से बैंकिंग एवं ब्याज दरों से जुड़े क्षेत्र के शेयर आज मुनाफा वसूली के शिकार हुए. इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख एवं यूरोपीय बाजारों के नरमी के साथ खुलने से भी घरेलू बाजार में धारणा कुछ हद तक प्रभावित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement