Advertisement

फिल्म मिलते ही सेलिना जेटली की पौ-बारह

उनका वश चले, तो वे नगाड़े बजाएं, नाचे-गाएं, और न जाने क्या-क्या करें. वजहः एक अरसे से एक अदद फिल्म की बाट जोह रही हॉट बेब सेलिना जेटली को प्रियदर्शन जैसे निर्देशक की फिल्म जो मिल गई है.

आज तक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2010,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

उनका वश चले, तो वे नगाड़े बजाएं, नाचे-गाएं, और न जाने क्या-क्या करें. वजहः एक अरसे से एक अदद फिल्म की बाट जोह रही हॉट बेब सेलिना जेटली को प्रियदर्शन जैसे निर्देशक की फिल्म जो मिल गई है. और इस खुशी को किसी के साथ शेयर करने को लेकर वे पसोपेश में हैं.

अब उनकी यह उम्मीद बेजा नहीं है कि इससे उनके डूबते (या डूब चुके) कॅरिअर में थोड़ी जान आएगी, क्योंकि प्रियदर्शन से इतनी उम्मीद तो की ही जाती है कि फिल्म बन जाए और रिलीज हो जाए, मुमकिन है कि इसी बीच उन्हें एक-दो और फिल्में भी मिल जाएं. क्योंकि बॉलीवुड में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता और निर्माता व्यस्त कलाकारों के पीछे चक्कर काटते रहते हैं.

Advertisement

सेलिना इस हकीकत से बखूबी वाकिफ हैं. क्योंकि कभी वे यह भी कहा करती थीं कि उनके पास कभी काम की कमी नहीं रही. आखिर वक्त बदलते देर नहीं लगती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement