Advertisement

केली ब्रूक ने जूते के विज्ञापन के लिये नग्न तस्वीर खिंचवाई

ब्रिटिश मॉडल और अदाकारा केली ब्रूक ने एक बार फिर से अपने जिस्म की नुमाइश की है और इस बार उन्होंने ‘रीबोक’ की नयी श्रृंखला के जूतों के विज्ञापन के लिये अपने कपड़े उतारे हैं.

भाषा
  • लंदन,
  • 05 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

ब्रिटिश मॉडल और अदाकारा केली ब्रूक ने एक बार फिर से अपने जिस्म की नुमाइश की है और इस बार उन्होंने ‘रीबोक’ की नयी श्रृंखला के जूतों के विज्ञापन के लिये अपने कपड़े उतारे हैं.

सन ऑनलाइन के मुताबिक हाल ही में 5,00,000 डालर के एवज में प्लेबॉय पत्रिका के लिये नग्न तस्वीर खिंचवाने वाली यह 30 वर्षीय अदाकारा रीबोक की ‘इजी टोन’ श्रृंखला के जूतों के लिये नया चेहरा है.

Advertisement

उनका यह विज्ञापन समूचे ब्रिटेन और अमेरिका में देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement