Advertisement

‘अतुल्य भारत’ पर बरसे सलमान खान

बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आक्रामक छवि के लिये मशहूर अभिनेता सलमान खान देश के मौजूदा हालात से खासे नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी यह नाराजगी जाहिर की है.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आक्रामक छवि के लिये मशहूर अभिनेता सलमान खान देश के मौजूदा हालात से खासे नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी यह नाराजगी जाहिर की है.

सलमान ने ट्विटर पर प्रश्न किया, ‘‘भारत क्या है? एक ऐसा देश, जहां पुलिस और एंबुलेंस से पहले पिज्जा घर पर पहुंच जाता है. यहां कार लोन मात्र पांच प्रतिशत पर मिलता है, लेकिन पढ़ने के लिये आपको 12 फीसद ब्याज चुकाना पड़ता है.’’

Advertisement

खान तिकड़ी के मजबूत स्तंभ सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में खाने का चावल 40 रुपये किलो मिलता है, जबकि सिमकार्ड मुफ्त में मिलता है. यहां लोग देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, लेकिन अपनी बेटियों की हत्या भी करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक खेलों में निशानेबाज स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो सरकार उन्हें तीन करोड़ रुपये देती है, लेकिन एक और निशानेबाज (सुरक्षाबल) आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद होते हैं, तो उन्हें सरकार एक लाख रुपये देती है. वास्तव में भारत अतुल्य है.’’ उनके इस कटाक्ष पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘‘सलमान भाई लगे रहो, लेकिन इस देश में किसी के कान पर जूं भी नहीं रेंगने वाला.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement