Advertisement

आमिर खान के पसंदीदा अभिनेता हैं गोविंदा

हिट हास्य फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम कर चुके अभिनेता आमिर खान को गोविंदा की कॉमेडी काफी पसंद है. उन्होंने बताया ‘‘गोविंदा मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और वह वास्तव में मुझे हंसा सकते हैं. मुझे उनकी फिल्में काफी पसंद है.

भाषा
  • मेलबर्न,
  • 09 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

हिट हास्य फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम कर चुके अभिनेता आमिर खान को गोविंदा की कॉमेडी काफी पसंद है. उन्होंने बताया ‘‘गोविंदा मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और वह वास्तव में मुझे हंसा सकते हैं. मुझे उनकी फिल्में काफी पसंद है.

अपने आने वाली फिल्म पीपली लाइव का प्रचार करने यहां आए खान ने कहा ‘‘गोविंदा एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जो मेरा मनोरंजन कर सकते हैं. उनकी कॉमेडी की टाइमिंग जबर्दस्त है और वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं.’’ गोविंदा के कई फिल्म देखने वाले खान ने उनकी ‘सैंडविच’ फिल्म को 12 बार देखा.

Advertisement

खान ने बताया कि सैंडविच फिल्म को मैने 10 या 12 बार देखा है.

अनीस बजमी द्वारा निदेर्शित फिल्म सैंडविच वर्ष 2006 में आयी थी जिसमें गोविंदा के साथ रवीना टंडन और महिमा चौधरी ने काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement