Advertisement

कप्‍तान समेत 3 पाक खिलाडि़यों के मैच प्रैक्टिस पर रोक

मैच फिक्सिंग कांड में शामिल होने के आरोपों को झेल रहे पाकिस्‍तानी खिलाड़ी मोहम्‍मद आसिफ, मोहम्‍मद आमिर और कप्तान सलमान बट को मैच प्रैक्टिस से रोक दिया गया है.

आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

मैच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान बट्ट सहित तीन खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस से अलग कर दिया गया है. जियो टीवी के हवाले से आई खबर में बताया गया है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों को झेल रहे टीम के तीनों खिलाडि़यों को इंग्लैंड के बाकी बचे टूर से निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अगर लार्डस टेस्ट मैच में कोई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के प्रकरण में लिप्त पाया गया तो आईसीसी उसके खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करेगी.

डेली मेल ने अपने ‘मेल ऑनलाइन’ में खबर दी है कि समझा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् एवं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी आरोपी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ फिलहाल किसी छोटी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं और इसमें मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और कप्तान सलमान बट्ट को इंग्लैंड के बाकी बचे टूर से निलंबित करना शामिल है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड में अभी अगले तीन हफ्ते तक दो ट्वेंटी-20 मैच और फिर नेटवेस्ट श्रृंखला के पांच मैच खेलने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement