Advertisement

जेल में छापामारी के दौरान 11 मोबाइल फोन, 14 हजार रुपये बरामद

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित मोतिहारी केन्द्रीय कारा में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 11 मोबाइल फोन और 14,215 रूपये नकद बरामद किए.

भाषा
  • मोतिहारी,
  • 04 सितंबर 2010,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित मोतिहारी केन्द्रीय कारा में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 11 मोबाइल फोन और 14,215 रूपये नकद बरामद किए.

छापामारी की पुष्टि करते हुये पुलिस उपाधीक्षक (सदर) राधाकांत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर केंद्रीय कारा में छापामारी की गयी.

उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान जेल के विभिन्न वाडरे से 11 मोबाइल फोन, 14215 रुपये नकद, तीन अतिरिक्त सिमकार्ड , 11 फोन चार्जर, रेडियो आदि भी जब्त किए गए.

Advertisement

राधाकांत ने बताया कि कारा में बंद राजद विधायक लक्ष्मी नारायण यादव से 1700 रूपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक रेडियो बरामद किया गया. यादव विदेशी कारतूस रखने के आरोप में करीब एक वर्ष से जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement