Advertisement

2 जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में संचार मंत्री इस्तीफा दे: अतुल अंजान

भाषा
  • लखनऊ,
  • 14 सितंबर 2010,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने मांग की कि उच्चतम न्यायालय की 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में नोटिस के बाद संचार मंत्री ए. राजा तत्काल इस्तीफा दें, अन्यथा प्रधानमंत्री को उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.

अंजान ने कहा कि जब उच्चतम न्यायालय ने 2 जी स्पेक्ट्रम प्रकरण में संचार मंत्री को नोटिस जारी कर दिया है तो उनको मंत्री पद से खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर राजा इस्तीफा नहीं दे रहे है तो प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को उन्हें तुरन्त अपने मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए ताकि सीबीआई जांच में कोई बाधा नहीं आने पाये और सारे तथ्य सामने आ सके.

अंजान ने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम का घोटाला लगभग 1. 7 लाख करोड़ रुपये का है और इस प्रकरण की सीबीआई जांच कर रही है तथा राजा का मंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि हवाला डायरी के मामले को उच्चतम न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिये जाने पर जैसे कई केन्द्रीय मंत्रियों तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल बोरा ने अपना नाम आने पर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. उसी तरह नैतिकता को ध्यान में रखते हुए ए. राजा को भी अपना मंत्री पद तुरन्त छोड़ देना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने मांग की कि लोकतांत्रिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री को तत्काल राजा को मंत्री पद से बख्रास्त कर देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement