Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी आज रहेंगे बंद

मुंबई में आतंकी हमलों की छाया शेयर बाजार पर भी पड़ी है. बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी आज बंद रहेंगे. शहर के सारे स्कूल व कॉलेज भी बंद रखे जाएंगे.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2008,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मुंबई में आतंकी हमले की छाया शेयर बाजार पर भी पड़ी है. बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी आज बंद रहेंगे. इस बीच गेटवे ऑफ इंडिया और उसके आसपास कर्फ्यू लगा दिया गया है. बुधवार रात राज्य सरकार ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी थी. इसी को देखते हुए आज शहर के सारे स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. सरकार चाहती है कि कम से कम लोगों को परेशानी उठानी पड़े.

Advertisement

मुंबई में बीती रात अलग-अलग बारह जगहों पर हुई फायरिंग औऱ धमाकों में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 जांबाज़ अफसर शहीद हो गए हैं इनमें एटीएस चीफ हेमंत करकरे, क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर और डीआईजी अशोक काम्टे शामिल हैं. आतंकवादियों ने मुंबई के मशहूर ताज होटल और ओबेराय होटल को निशाना बनाया. वहां फायरिंग की और अंदर लोगों को बंधक बना लिया.

आतंकवादियों के धमाके में होटल ताज का एक गुंबद जलकर खाक हो गया. ताज होटल में कुल सात धमाके हुए जबकि ओबेराय में चार ब्लास्ट हुए. इसके अलावा कामा अस्पताल के बाहर भी मुठभेड़ हुई. फिलहाल जो आंकड़े मिल रहे हैं उनके मुताबिक करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं इनमें 18 पुलिसवाले भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का कहना है कि नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो आतंकी मारे गए हैं. सेना और पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement