Advertisement

तेजस्वी की चुनाव लड़ने की उम्र नहीं :लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने पुत्र तेजस्वी के बारे में स्पष्ट किया कि अभी उसकी उम्र चुनाव लड़ने की नहीं है.

भाषा
  • पटना,
  • 27 सितंबर 2010,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने पुत्र तेजस्वी के बारे में स्पष्ट किया कि अभी उसकी उम्र चुनाव लड़ने की नहीं है.

पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि उनके पुत्र की न तो अभी शादी की और न ही चुनाव लड़ने की उम्र हुई है बल्कि उसकी उम्र आवश्यक पात्रता से अभी पांच साल कम है.

Advertisement

अपने पुत्र तेजस्वी को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी से भी युवा बताते हुए लालू ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल को देखने के लिए लोग आते हैं वैसे ही इस चुनाव में प्रचार में उनकी मदद करने के लिए उनके साथ

जाने वाले उनके पुत्र तेजस्वी के जाने से वोट मिले या नहीं पर, उसे भी देखने के लिए लोग जुटेंगे.

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी द्वारा चुनाव प्रचार कार्य में अपने पिता लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मदद किए जाने के बाद उनके राजनीति के क्षेत्र में उतरने और चुनाव लडने को लेकर चर्चाओं का

बाजार गरम था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement