Advertisement

अचंता शरत कमल को टेबल टेनिस में मिला कांस्‍य पदक

पिछली बार के चैंपियन अचंता शरत कमल ने कांस्य पदक के ‘आल इंडियन मैच ’ में आसानी से जीत दर्ज करके राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस में भारत के पांच पदक सुनिश्चित किये.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2010,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

पिछली बार के चैंपियन अचंता शरत कमल ने कांस्य पदक के ‘आल इंडियन मैच ’ में आसानी से जीत दर्ज की जबकि पाउलोमी घटक और मौमा दास ने महिला युगल में तीसरा स्थान हासिल करके राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस में भारत के पांच पदक सुनिश्चित किये.

मेलबर्न में स्वर्ण पदक जीतने वाले शरत कमल इस बार सेमीफाइनल में हार मिलने से काफी निराश थे लेकिन हमवतन सौम्यजीत राय के खिलाफ. उन्होंने अपनी निराशा को एकतरफ रखकर गजब का खेल दिखाया और केवल 19 मिनट 11-8, 11-5, 12-10, 11-9 से जीत दर्ज करके कांस्य पदक जीता.

Advertisement

इससे पहले महिला युगल के प्ले ऑफ मैच में पाउलोमी और मौमा ने तान विवियन और कैम्पबेल इनेस पेरी को 11-4, 11-7, 11-1 से हराया. भारतीय जोड़ी को केवल दूसरे गेम में ही चुनौती मिली जिसमें उन्होंने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी की.

पाउलोमी ने मैच के बाद कहा, ‘यह निश्चित तौर पर आसान मैच दिख रहा था लेकिन हमें कड़ा मुकाबला करना पड़ा. हमें आज हमारी कड़ी मेहनत का फल मिला. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं और मौमा बचपन से सहेली हैं और लंबे समय से एक साथ खेलती रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करना सपना सच होने जैसा है.’

भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में सिंगापुर की सुन बेईबेइ और ली जियावेइ से 0-3 से हार गयी थी. सिंगापुर की जोड़ी ने फाइनल में हमवतन तियानवेइ फेंग और वांग येगु को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. टेबल टेनिस में ओलंपियन शरत कमल और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सुभाजीत साहा ने कल भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.

Advertisement

इसके अलावा टीम स्पर्धा में महिला टीम ने रजत जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था. पुरुष एकल का स्वर्ण पदक भी सिंगापुर के खाते में गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement