Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में खराब भोजन से यात्री भड़के

देश की सबसे बढ़िया ट्रेन में घटिया खाना परोसने का मामला आया है. मामला है दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का. इस ट्रेन के मुसाफिरों ने आरोप लगाया कि कानपुर में यात्रियों को जो खाना दिया गया, वह घटिया किस्म का था, उसमें कीड़े पड़े हुए थे.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली/इलाहाबाद,
  • 09 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

देश की सबसे बढ़िया ट्रेन में घटिया खाना परोसने का मामला आया है. मामला है दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का. इस ट्रेन के मुसाफिरों ने आरोप लगाया कि कानपुर में यात्रियों को जो खाना दिया गया, वह घटिया किस्म का था, उसमें कीड़े पड़े हुए थे.

इस घटना के विरोध में लोगों ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर आकर जबरदस्त हंगामा किया, जिसके बाद करीब घंटे भर राजधानी वहीं रुकी रही. कानपुर में कीड़े वाला खाना दिए जाने की शिकायत मिलने पर लोगों को भरोसा दिया गया था कि इलाहाबाद में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन यहां भी लोगों की शिकायत दूर नहीं हुई, तो हंगामा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement