Advertisement

बदला जलीकट्टू का स्टाइल | जलीकट्टू का खूनी खेल

तमिलनाडु के जानलेवा खेल जलीकट्टू का स्टाइल अब बदल गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जलीकट्टू के खेल से खूनखराबे को दूर करने की कोशिश की गई है.

जलीकट्टू जलीकट्टू
आजतक ब्यूरो
  • चेन्नई,
  • 11 मार्च 2011,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

तमिलनाडु के जानलेवा खेल जलीकट्टू का स्टाइल अब बदल गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जलीकट्टू के खेल से खूनखराबे को दूर करने की कोशिश की गई है.

हालांकि जलीकट्टू में सांड लोगों पर हुंकार भी भरेगा और सींग भी चलाएगा. लेकिन अब जलीकट्टू खेल में सांड आजाद नहीं होगा. सांड को एक रस्सी से बांधा जाएगा, जिससे वो 15 फीट के घेरे में ही रहे.

Advertisement

इससे अगर सांड किसी के पीछे दौड़ा तो वो भागकर 15 फीट के घेरे से बाहर निकल जाएगा और खेल में खूनखराबा नहीं होगा.

हालांकि अभी तक जलीकट्टू में सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. लेकिन सांड को बांधने से फिलहाल खूनखराबे से राहत मिलने की उम्मीद तो है ही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement