Advertisement

वीरा बनकर चमकेंगी आलिया भट्ट

स्टुडेंट् ऑफ द ईयर के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार पारी शुरू करने वाली आलिया भट्ट इम्तियाज अली की अगली फिल्म हाइवे में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके किरदार पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

जब वी मेट में ‘गीत‘ के रूप में करीना कपूर और लव आज कल में ‘मीरा‘ के रूप में दीपिका पादुकोण के बाद इस बार इम्तियाज अली के जादुई स्पर्श से चमकने की बारी आलिया भट्ट की है. जी हां, इम्तियाज अपनी वूमन कैरेक्टर्स को इतना बढ़िया ढंग से रचते हैं कि वे गहरे तक अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

हालांकि शुरू में इम्तियाज़ ने इस किरदार के लिए आलिया के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जिस पल वे आलिया से मिले उन्हें लगा कि उनकी ‘वीरा‘ (फिल्म में आलिया के किरदार का नाम) वही है. आलिया ने न सिर्फ इस किरदार को बखूबी निभाया, बल्कि इम्तियाज़ की उम्मीद से भी बढ़कर काम किया है.

Advertisement

डायरेक्टर इम्तियाज अली की अगल फिल्म हाइवे 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. यह फिल्म छह राज्यों की सड़कों से होकर गुजरती है.

देखना यह है कि जो काम जब वी मेट ने करीना और लव आज कल ने दीपिका के लिए किया वही चमत्कार हाइवे आलिया के लिए कर सकेगी. वैसे आलिया भट्ट टू स्टेट्स में भी काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement